कविता “प्रार्थना” JKBOSE के कक्षा 3 (Class 3rd of JKBOSE) के छात्रों के लिए सरस भारती हिंदी का पहला अध्याय है। यह पोस्ट JKBOSE Solutions Class 3 Hindi Chapter 1 प्रार्थना (Prarthana) के बारे में है। पिछली पोस्ट में, आपने Fractional Numbers Solutions Page No 181 to Page No 186 के बारे में पढ़ा। आइए शुरू करें:
JKBOSE Solutions Class 3 Hindi Chapter 1 प्रार्थना
Class 3 Hindi Chapter 1 प्रार्थना (Prarthna) Text
तुम स्वामी सारी दुनिया के,
तुम ही सागर प्रेम दया के ।
पानी आग हवा अंबर में,
तुम ही रहते हो कण-कण में ।
दाता, तेरी शरण में आकर,
विनय करें हम हाथ जोड़कर ।
पढ़-लिखकर इन्सान बनें हम,
बच्चे सभी महान बनें हम |
नफ़रत को हम दूर भगाएँ,
प्रेम-दया को हम अपनाएँ ।
औरों के भी आएँ काम,
अपना भी हो जग में नाम ।
सब धर्मों का ज्ञान बढ़ाएँ,
गीत एकता के हम गाएँ ।
हम संसार में रहें ऐसे,
रहे दूध में शक्कर जैसे।
रहे शांति से सारी दुनिया,
हम कह सकें, “हमारी दुनिया”।
Class 3 Hindi Chapter 1 प्रार्थना शब्दार्थ (Word Meaning)
शब्द | अर्थ |
---|---|
स्वामी | मालिक, प्रभु |
सागर | समुद्र |
अंबर | आकाश |
दाता | देने वाला, प्रभु |
शरण | आश्रय |
विनय | विनती |
नफ़रत | घृणा |
जग | संसार |
एकता | समानता |
औरों | दूसरों |
दूध में शक्कर जैसे | मिलजुल कर |
Class 3 Hindi Chapter 1 प्रार्थना सरलार्थ Explanation
पद्यांशों के सरलार्थ
(1) तुम स्वामी सारी दुनिया के,
तुम ही सागर प्रेम दया के ।
पानी आग हवा अंबर में,
तुम ही रहते हो कण-कण में ।
दाता, तेरी शरण में आकर,
विनय करें हम हाथ जोड़कर ।
सरलार्थ:- प्रस्तुत पंक्तियों में कवि बच्चों के माध्यम से प्रभु से प्रार्थना करते हुए कहते हैं कि हे प्रभु! आप ही सभी देशों के मालिक हैं और आपका दिल प्रेम और दया से भरा हुआ है। पानी, आग, हवा, और आकाश, सभी जगह पर आप हैं। हे प्रभु! हम आपके शरण में आए हैं और हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना कर रहे हैं।
(2) पढ़-लिखकर इन्सान बनें हम,
बच्चे सभी महान बनें हम |
नफ़रत को हम दूर भगाएँ,
प्रेम-दया को हम अपनाएँ ।
औरों के भी आएँ काम,
अपना भी हो जग में नाम ।
सरलार्थ:- प्रस्तुत पंक्तियों बच्चे प्रभु से कहते हैं कि हे भगवान! हम बच्चे आपसे प्रार्थना करते हैं कि हम पढ़कर अच्छे लोग बनें और सभी बच्चे महान बनें। हम चाहते हैं कि हम सभी इस संसार से नफरत और घृणा को दूर करें, प्रेम और दया को अपनाएं। हम चाहते हैं कि हम दूसरों की मदद करें और इस संसार में हमारा भी एक अच्छा नाम हो
(3) सब धर्मों का ज्ञान बढ़ाएँ,
गीत एकता के हम गाएँ ।
हम संसार में रहें ऐसे,
रहे दूध में शक्कर जैसे।
रहे शांति से सारी दुनिया,
हम कह सकें, “हमारी दुनिया”।
सरलार्थ:- बच्चे प्रभु से प्रार्थना करते हुए कहते हैं कि हे प्रभु! हम बच्चे आपसे प्रार्थना करते हैं कि हम सभी धर्मों को समझें और उनका ज्ञान प्राप्त करें। हम चाहते हैं कि हम दूसरों को भी उनके धर्म का ज्ञान दें। हम चाहते हैं कि सभी धर्म मिलकर एकता के गीत गाएं और सारे विश्व में हम सब एकसाथ रहें, जैसे कि दूध में शक्कर घुलती है। हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया शांति से रहे और हम सब मिलकर इसे अपनी दुनिया कहें।
Class 3 Hindi Chapter 1 प्रार्थना प्रश्न उत्तर (Question Answers)
अभ्यास
प्रश्न 01. बताएँ :-
(क) सभी बच्चे क्या बनना चाहते हैं?
उत्तर- सभी बच्चे महान बनना चाहते हैं।
(ख) बच्चे कौन-सा गीत गाना चाहते हैं?
उत्तर- बच्चे एकता का गीत गाना चाहते हैं।
(ग) हमें कौन-कौन से गुण अपनाने चाहिएं?
उत्तर- हमें प्रेम, दया और शांति जैसे सभी अच्छे गुण अपनाने चाहिएं।
प्रश्न 4. इस प्रार्थना को याद करके कक्षा में सुनाएँ ।
उत्तर-विद्यार्थियों के स्वयं के अभ्यास के लिए है।
प्रश्न 5. पढ़ें, समझें और लिखें-
- नफ़रत को हम दूर भगाएँ ।
उत्तर- हमें नफ़रत को दूर भगाना चाहिए।
- प्रेम-दया को हम अपनाएँ ।
उत्तर- हमें प्रेम और दया को अपनाना चाहिए।
- औरों के हम आएँ काम।
उत्तर- हमें दूसरों के काम आना चाहिए।
- गीत एकता के हम गाएँ।
उत्तर- हमें सदा एकता के गीत गाने चाहिएं।
प्रश्न 6. पढ़ें और समझें-
पालक = पालने वाला
अंबर = आकाश
महान् = बड़ा
जग = दुनिया
उत्तर- उपरोक्त शब्दों के सामने उनके अर्थ लिखकर बताए गए हैं।
JKBOSE Solutions Class 3 Hindi Chapter 1 प्रार्थना के बारे में बस इतना ही। आशा है कि आपको यह उपयोगी लगा होगा। आप इस पोस्ट के बारे में अपने विचार नीचे टिप्पणी अनुभाग (comment section) में साझा करें।
Leave a Reply