पाठ ” श्रीनगर से लेह की यात्रा” JKBOSE के कक्षा 4 (JKBOSE Class 4th Hindi) की पाठ्य-पुस्तक सरस भारती भाग 4 हिंदी का छठवाँ पाठ है। यह पोस्ट Srinagar Se Leh Ki Yatra Chapter 6 Question Answers के बारे में है। इस पोस्ट में आप पाठ ” श्रीनगर से लेह की यात्रा ” के शब्दार्थ, सारांश और उससे जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Srinagar Se Leh Ki Yatra JKBOSE Class 4 Hindi Question Answers) पढ़ेंगे। पिछली पोस्ट में, आपने Dayanatdari Class 4 Hindi JKBOSE Question Answers के बारे में पढ़ा। आइए शुरू करें:
शब्दों | अर्थ |
---|---|
जलवायु | जल तथा हवा, वातावरण । |
भिन्न-भिन्न | अलग-अलग। |
बर्फ़ीली | बर्फ़ वाली । |
फासला | दूरी। |
स्वास्थ्यवर्धक | स्वास्थ्य बढ़ाने वाले । |
पर्यटक | यात्रा करने वाले, सैलानी । |
श्रृंखला | कड़ी। |
वाहन | गाड़ी। |
विशाल | बड़ी । |
पड़ाव | रुकना, ठहराव । |
अगल-बगल | दाएँ-बाएँ। |
शीतकाल | सर्दी का समय। |
Srinagar Se Leh Ki Yatra Chapter 6 Question Answers
Srinagar Se Leh Ki Yatra Chapter Summary (श्रीनगर से लेह की यात्रा पाठ का सार)
लद्दाख जम्मू–कश्मीर का एक प्रमुख भाग है, जो भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित है। इसके तीन प्रमुख क्षेत्र हैं – लद्दाख, जम्मू, और कश्मीर। यहां का जलवायु विविध है, जहां हर क्षेत्र की अपनी भाषा, संस्कृति, और रीति-रिवाज है। लेकिन इन सभी क्षेत्रों के लोग एक-दूसरे के साथ प्यार से रहते हैं।
लद्दाख, जम्मू–कश्मीर के पूर्वी भाग में स्थित है, जो अपने शानदार प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। लद्दाख की यात्रा एक अनोखी अनुभव होती है, जो प्राकृतिक खूबसूरती और आत्मीयता का अद्वितीय संगम है। इसे पहुंचने के लिए विभिन्न रास्ते होते हैं, जिसमें से सबसे लोकप्रिय रास्ता श्रीनगर और मनाली के माध्यम से होता है। श्रीनगर से लेह का फासला 434 कि० मी० है। श्रीनगर और जम्मू दोनों स्थानों से लेह के लिए सरकारी या निजी गाड़ियाँ ( बसें, कारें, जीपें मिलती हैं। जम्मू से श्रीनगर का लगभग 300 कि० मी० का रास्ता एक दिन में पूरा होता है।
यात्रा के दौरान, आप सोनमर्ग से होते हुए गुज़रते हैं जो कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। श्रीनगर से करीब तीन घंटे में आप सोनमर्ग पहुँचते हैं। यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्यता, ऊँची पहाड़ियों और देवदार के वनों से घिरी घाटी के रूप में है। यह कश्मीर के स्वास्थ्यवर्धक स्थानों में से एक है। सैंकड़ों देशी तथा विदेशी पर्यटक वहाँ जाकर तंबुओं तथा होटलों में रहते हैं और घूमते फिरते हैं।
सोनमर्ग से आगे बढ़कर आप ज़ोजीला पहुँचते हैं और यहाँ से पहाड़ पर कड़ी चढ़ाई शुरू होती है । धीरे-धीरे कश्मीर की हरियाली कम होती जाती है और आपकी यात्रा हिमालय पार के ऐसे नंगे पहाड़ों पर आगे बढ़ती है जिन पर पेड़-पौधे कुछ नहीं उगते । ज़ोजीला पर्वत का सबसे ऊँचा बिंदु 3505 मीटर ऊँचा है, जहाँ से आपको गुज़रना पड़ता है। ज़ोजीला पार करने के बाद, आप ‘द्रास’ नामक सुंदर घाटी पहुंचते हैं, जो भारत की सबसे कम तापमान वाली बस्ती है। इसके बाद, आप करगिल और ज़ंस्कार के माध्यम से लद्दाख की ओर बढ़ते हैं।
करगिल, श्रीनगर और लेह के बीच सबसे बड़ा कस्बा है। इसे हिमालय का द्वार भी कहते हैं । यहाँ से रास्ता पूर्व की ओर मुड़ता है और लेह 234 कि० मी० दूर रह जाता है। करगिल में गाड़ियाँ रात के पड़ाव के लिए ठहरती हैं । करगिल से ‘सुरू’ घाटी तथा ‘ज़ंस्कार’ को रास्ते जाते हैं। ज़ंस्कार संसार की प्राचीनतम बस्तियों में से एक है। यह बड़ी ठंडी जगह है। यहाँ का तापमान – 40° सेलशियस तक गिरता है। ज़ंस्कार में पूरे लद्दाख क्षेत्र के सबसे अधिक गोनपा हैं ।
करगिल से आगे बढ़कर आप ज़ंस्कार श्रंखला के पहाड़ों से होकर गुज़रते काफी ऊँचाई पर पहुँच कर आप एक विशाल पठार पर से गुज़रते हैं। इस पठार की मिट्टी को एक बड़ी सिंचाई – योजना से उपजाऊ बनाया गया है । आप इस रास्ते पर अगली प्रसिद्ध जगह “मुलबेख” पहुँचते है । यह गाँव भगवान मैत्रेय (बुद्ध) के उस विशाल चित्र के लिए प्रसिद्ध है जो 9 मीटर ऊँची चट्टान पर खुदा हुआ है । यह विशाल चट्टान आने जाने वालों को दूर से ही दिखाई देती है ।
मुलबेख से आगे दो ऊँचे पहाड़ी दरों से गुज़रना पड़ता है। इनके नाम हैं – नामकीला और फोतूला । नामकीला समुद्रतल से 3719 मीटर और फोतूला 5094 मीटर ऊँचा है। फोतूला से आपका वाहन नीचे उतरती और गोलाई में मोड़ काटती सड़क से होता हुआ “लामायूरू” पहुँचता है । लामायूरू में एक बहुत ही प्रसिद्ध और देखने योग्य गोनपा है। वहाँ से 22 कि० मी० का फासला तय करके और 1219 मीटर की उतराई उतर कर आप ‘खलसी’ पहुँचते हैं ।
यहाँ आपकी भेंट लद्दाख की प्रसिद्ध सिंध नदी से होती है। अब हमारा रास्ता उस नदी के किनारे के हरे-भरे सीढ़ी जैसे खेतों से होता हुआ जाता है। खेतों के अगल-बगल सफेदी – पुते घर दिखाई देते हैं। इनकी छतों पर शीतकाल के लिए पशुओं के चारे के अट्टे बने दिखाई देते है । रास्ते पर कहीं किसी पुराने राजा के महल के खंडहर तो कही सड़क से हटकर टीले पर कोई गोनपा नज़र आता है । रास्ते के ऐसे गोनपाओं में आखिरी बड़ा गोनपा है स्पितुक। वहाँ से लद्दाख की राजधानी ‘लेह’ केवल आठ कि० मी० दूर रह जाती है।
लेह को दुनिया की छत कहते हैं क्योंकि यह नगर दुनिया की सबसे ऊँची बस्ती है । यहाँ बहुत ठंड पड़ती है, पर यहाँ के लोग बड़े परिश्रमी हैं । यहाँ के निवासी परिश्रमी और प्रेमी होते हैं, और उनकी मेहमाननवाज़ी अनमोल होती है।
यात्रा समाप्त होने के बाद, लोग या तो होटलों में रुक सकते हैं या घरों में मेहमान की तरह रह सकते हैं, जो उनके जीवन को समझने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।
Srinagar Se Leh Ki Yatra Class 4 Hindi JKBOSE Question Answers
अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर
(1) बताएँ और लिखें-
(क) हमारे राज्य का नाम क्या है? इसके कितने मुख्य भाग हैं ?
उत्तर—हमारे राज्य का नाम जम्मू-कश्मीर है। इसके तीन मुख्य भाग हैं।
(ख) लद्दाख हमारे राज्य के किस ओर स्थित है?
उत्तर – लद्दाख हमारे राज्य के पूर्व में स्थित है ।
(ग) श्रीनगर से लेह कितना दूर है और जम्मू से कितना?
उत्तर – श्रीनगर से लेह का फासला 434 कि० मी० तक का है और जम्मू से लेह तक की दूरी लगभग 734 कि० मी० तक की है, लेकिन यदि हवाई जहाज़ से यात्रा की जाए तो दोनों ही स्थानों से लगभग आधा घंटा समय लगता है ।
(घ) सोनमर्ग कैसी घाटी है?
उत्तर – सोनमर्ग ऊँचे बर्फानी पहाड़ों और देवदार के हरे जंगलों से घिरी एक सुंदर घाटी है।
(च) जोजिला पर्वत कितना ऊँचा है?
उत्तर – जोजिला पर्वत समुद्रतल से लगभग 3505 मी० ऊँचा है।
(छ) करगिल कस्बे से कहाँ-कहाँ रास्ते जाते हैं?
उत्तर – करगिल कस्बे से ‘सुरू’ घाटी तथा ‘जंस्कार’ को रास्ते जाते हैं ।
(ज) ‘मुलबेख’ किस कारण प्रसिद्ध है?
उत्तर- ‘मुलबेख’ भगवान् मैत्रेय (बुद्ध) के उस विशाल चित्र के लिए प्रसिद्ध है जो 9 मीटर ऊँची चट्टान पर खुदा है।
(झ) जंस्कार का जलवायु कैसा है? उसके विषय में आप क्या जानते हैं ?
उत्तर – ‘जंस्कार’ संसार की प्राचीनतम बस्तियों में से एक है। यह बहुत ही ठंडा इलाका है। यहाँ का तापमान – 40° सेलशियस तक गिरता है। पूरे लद्दाख क्षेत्र के सबसे अधिक गोनपा इसी इलाके में है ।
(ट) नामकीला और फोतूला दर्रों की ऊँचाई क्या – क्या है?
उत्तर – नामकीला दर्रा समुद्र तल से 3719 मीटर ऊँचा है और फोतूला दर्रा 5094 मी० ऊँचा है।
(ठ) कारगिल से लेह के रास्ते में सबसे अंतिम गोनपे का क्या नाम है?
उत्तर – कारगिल से लेह के रास्ते में आने वाले सबसे आखिरी गोनपा स्पितुक है।
(2) पढ़ें, समझें और लिखें-
रहन-सहन
पेड़-पौधे
रीति-रिवाज
इसी प्रकार के चार और युग्म-शब्द पाठ में खोज कर दो-दो बार लिखें-
उत्तर- (i) भिन्न-भिन्न
(iii) धीरे-धीरे
(ii) मेल-जोल
(iv) अलग-अलग
(3) समझ कर लिखें-
लद्दाख — लद्दाखी
निवास — …………….
सरकार— …………….
विदेश — …………….
बर्फ़ — …………….
शर्म — …………….
रेत — …………….
पत्थर — …………….
उत्तर- लद्दाख — लद्दाखी
निवास — निवासी
सरकार— सरकारी
विदेश — विदेशी
बर्फ़ — बर्फ़ीला
शर्म — शर्मीला
रेत — रेतीला
पत्थर — पथरीला
(4) पढ़ें, समझें और लिखें-
जाना — जाता हुआ
बहना — बहती हुई
काटना — ……………
घूमना — ……………
उतरना — ……………
बढ़ना — ……………
उत्तर – जाना — जाता हुआ।
बहना — बहती हुई ।
काटना — काटता हुआ ।
घूमना — घूमता हुआ।
उतरना — उतरती हुई ।
बढ़ना — बढ़ती हुई ।
(5) सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करें-
(क) लद्दाख जम्मू-कश्मीर राज्य के ………..में स्थित है । (उत्तर / पूर्व)
(ख) ……… कश्मीर के स्वास्थ्यवर्द्धक स्थानों में से एक है। (सोनमर्ग / जोजिला)
(ग) श्रीनगर और लेह के बीच………… सबसे बड़ा कस्बा है। (जंस्कार / कारगिल)
(घ) …………. समुद्र तल से 5094 मीटर ऊँचा है ।(नामकीला / फोतूला)
(च) कारगिल से लेह जाते हुए आखिरी बड़ा गोनपा……….है । (स्पितुक / लामायुरु)
उत्तर—(क) लद्दाख जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व में स्थित है ।
(ख) सोनमर्ग कश्मीर के स्वास्थ्यवर्द्धक स्थानों में से एक है।
(ग) श्रीनगर और लेह के बीच कारगिल सबसे बड़ा कस्बा है।
(घ) फोतूला समुद्र तल से 5094 मीटर ऊँचा है।
(च) कारगिल से लेह जाते हुए आखिरी बड़ा गोनपा स्पितुक है।
(6) ‘क‘ स्तंभ में दिए शब्द को ‘ख‘ और ‘ग‘ स्तंभों के सही शब्दों / वाक्यांशों से जोड़कर सही वाक्य बनाकर लिखें-
'क' | 'ख' | 'ग' |
---|---|---|
लेह | को के लिए की से में | हम ग्राहक-मेहमान बनकर रह सकते हैं। श्रीनगर और जम्मू बहुत लोग आते हैं। दुनिया की छत कहते हैं । श्रीनगर से गाड़ियाँ चलती हैं दूरी स्पिक से आठ कि० मी० है । |
उत्तर- (i) लेह को दुनिया की छत कहते हैं ।
(ii) लेह के लिए श्रीनगर से गाड़ियाँ चलती
(iii) लेह की दूरी स्पितुक से आठ कि० मी० है।
(iv) लेह से श्रीनगर और जम्मू बहुत लोग आते हैं।
(v) लेह में हम ग्राहक-मेहमान बनकर रह सकते हैं।
(7) पढ़ें और लिखें-
जंस्कार दुनिया की सबसे कम तापमान वाली बस्ती है।
…………………………………….
उत्तर – सुलेख विद्यार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिकाओं पर स्वयं करें।
(8) श्रुतलेख – इलाका, बर्फ़ीला, प्राकृतिक, दृश्य, स्वास्थ्य-वर्धक, पर्यटक, मिश्रण, चिह्न, सेलशियस, श्रृंखला, पठार, बुद्ध, परिश्रमी, ग्राहक।
उत्तर – विद्यार्थी स्वयं लिखें।
(9) यदि आप कभी अपने गाँव या शहर से किसी दूसरे गाँव या शहर गए हों, तो उस समय रास्ते में देखी हुई जगहों, लोगों और दृश्यों का वर्णन दस वाक्यों में करें: –
उत्तर – विद्यार्थी स्वयं लिखें।
Srinagar Se Leh Ki Yatra Chapter 6 Question Answers के बारे में बस इतना ही। आशा है कि आपको यह उपयोगी लगा होगा। आप इस पोस्ट के बारे में अपने विचार नीचे टिप्पणी अनुभाग (comment section) में साझा करें।
Leave a Reply